Amazon पर Account कैसे बनायें: दोस्तों जैसे कि आप सभी को पता होगा आज कल सब कुछ Digital होता जा रहा है हर एक Field Online बड़ी ही तेजी से ग्रुप कर रही है उसमें से एक है Online Shopping आजकल लोग घर बैठे ही Shopping करना पसंद करते हैं। और जहां बात आती है Online Shopping करने की तो लोग सबसे पहले Amazon Website पर आकर Shopping करना पसंद करते हैं मगर काफी सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें पता ही नहीं है Amazon Account Kaise Banaye और इसी कारण से उन्हें Online Shopping करने में काफी ज्यादा परेशानी होती है।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आप सभी को बता दूं Online Shopping करने के लिए काफी सारी Website है जहां से आप सभी Online Shopping कर सकते हैं मगर लोग ज्यादातर Amazon Website का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। क्योंकि यह एक E-Commerce Website है जिसे सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है Online Shopping करने के लिए और आप सभी भी यहां से Online Shopping करना चाहते हैं।
दोस्तों अगर आप सभी भी Amazon Website से Online Shopping करना चाहते हैं तो आप सभी को बता दो उसके लिए आपको सबसे पहले Amazon पर Account बनाना होगा, बिना Amazon Account के आप सभी Website से कुछ भी चीज नहीं खरीद पाएंगे।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको Amazon की Id कैसे बनायें स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं। मगर उससे पहले हम लोग जान लेते हैं थोड़ा सा की Amazon क्या है।
Amazon क्या हैं?
दोस्तों Amazon बहुत बड़ी E-Commerce Website है जहां से लोग घर बैठे Online Shopping कर सकते हैं और जो भी Product वहां से खरीदते हैं वह उनके घर के पते पर 7 दिन के अंदर Deliver हो जाता है।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं यह दुनिया की सबसे बड़ी E-Commerce Website है जहां से लोग Online Shopping के अलावा सामान को बेच के भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
और दोस्तों साथ ही Amazon Affiliate Program कोई भी व्यक्ति Join करता है और उसके लिंक के द्वारा कोई अदर परसन सामान को खरीदना है तो उसका Commission सामने वाले बंदे को मिल जाता है जिससे वह और भी ज्यादा पैसा कमा पाएगा।
दोस्तों साथ ही Amazon ने अपना Amazon Pay भी लॉन्च कर रखा है जहां से आप सभी कोई भी Online Payment कर सकते हैं जैसे कि Electricity Bill, Mobile Recharge आदि एकदम Phone Pe, Paytm, Google Pay की तरह काम करता है।
Amazon पर Account कैसे बनायें?
दोस्तों Amazon पर Account बनाकर Online Shopping करने के लिए नीचे दिए गए मेरे सारे स्टेप्स को आप सभी फॉलो करें।
- दोस्तों सबसे पहले आप सभी अपने मोबाइल में Amazon Application को Download करें। आप सभी चाहे तो amazon.in Official Website पर जाकर भी Account बना सकते हैं
- इसके बाद आप सभी को ऊपर राइट साइड में एक Sign In का ऑप्शन नजर आएगा आप सभी सिंपली उस पर क्लिक करें।
- दोस्तों अब आप सभी को यहां पर Sign In और Create Account का ऑप्शन नजर आएगा आप सभी को सिंपली Create Account पर क्लिक करना है।
- अब दोस्तों यहां पर आप सभी को अपनी कुछ Personal Details डालनी है जो निम्न लिखित हैं।
- दोस्तों आप सभी को अपना Name, Mobile Number, Email Id, Password अच्छी तरह से डाल देना है।
- दोस्त इतना काम करने के बाद आप सभी सिंपली Verify Mobile Number वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- दोस्तों इसके बाद आप सभी के सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा अब आपके Mobile Number पर एक OTP (One Time Password) आएगा आपको उसे यहां पर डालना है और Create Your Amazon Account पर क्लिक करना है।
Note: दोस्तों यदि कुछ समय तक आपके Mobile Number पर Amazon के द्वारा कोई भी OTP ना प्राप्त हो तो आप सभी Resend OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करें उससे आपके Mobile Number पर फिर से OTP भेजा जाएगा।
दोस्तों बस इतना काम करते ही आपका Amazon Account बन जाएगा अब आप सभी यहां से Online Shopping कर सकते हैं।
Amazon पर account बनाने के फायदे?
अब जैसे कि दोस्तों काफी सारे लोगों के दिमाग में यह सवाल आता है कि हम Amazon पर ही Account क्यों बनाएं यही से ही Online Shopping क्यों करें क्योंकि हमें और भी बहुत सारी Website मिल जाएंगे जहां से हम Online Shopping कर सकते हैं। तो चलिए अब मैं आप सभी को Amazo पर Account बनाने के कुछ फायदे बता देता हूं।
- दोस्तों Amazon Website पर आपको सबसे सस्ती चीज मिलती है जो कि आपको किसी और Website पर नहीं मिलेगी।
- दोस्तों आपको इस Amazon Website पर सभी प्रकार का सामान मिल जाएगा जो कि आपको मार्केट और किसी और Website पर मिलने में काफी ज्यादा परेशानी होती है।
- दोस्तों जो भी सामान आप सभी Amazon Website से खरीदते हैं वह आप तक ही पहुंचेगा ऐसा बहुत कम बार देखा गया है कि आपको कोई गलत समान Deliver कर दिया गया हो।
- आपको Amazon के द्वारा सबसे ज्यादा Fast Delivery मिलती है और जिसका Charges भी बहुत ही ज्यादा कम है।
- दोस्तों बड़ा फायदा दोस्तों यह है कि Amazon सबसे ज्यादा Trusted Company है जिस पर लाखों लोगों ने अपना Trust बनाया रखा है।
इसे भी पढ़ें
Gmail Account Delete कैसे करें 2023
PhonePe Se Bank Account Kaise Remove Kare 2023
SBI Online Statement Kaise Nikale 2023 – सिर्फ 1 मिनट में
Phonepe se Bank Account me Paise Transfer Kaise Kare
Conclusion (निष्कर्ष)
दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आप सभी को समझ में आ गया होगा Amazon पर Account कैसे बनायें यदि आप सभी को अभी भी कोई समस्या आती है तो आप सभी मुझे कमेंट करके बता सकते हैं मैं आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा।
दोस्तों आज की पोस्ट में सिर्फ इतना ही था अब मैं आप सभी को जल्द ही मिलूंगा अपनी एक और ऐसी इनफॉर्मेटिव पोस्ट के साथ जब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।