Bluetooth से Internet कैसे Share करें: हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और अन्य पोस्ट में दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताने वाला हूं, कि आप सभी एक मोबाइल से Bluetooth के द्वारा किसी भी Computer या फिर किसी भी मोबाइल में Internet Data किस तरह से Share कर सकते हैं जानने के लिए आज की ब्लॉग पोस्ट को आप सभी आखरी तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों आप सभी ने अपनी लाइफ में कई बार ऐसा किया होगा कि WiFi या फिर Hotspot के द्वारा अपने WiFi को Share किया होगा मगर आपने कभी ऐसा सोचा है, कि आप सभी Bluetooth की हेल्प से भी अपने Internet Data को Share कर सकते हैं।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि हम Bluetooth Tethering के माध्यम से किसी के साथ अपना Internet Data कैसे Share कर सकते हैं यानी कि Dats कैसे शेयर कर सकते हैं, आप सभी से निवेदन है कि आप सभी आज की इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Bluetooth Tethering क्या है?
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आप सभी को बता दूं Bluetooth एक ऐसा Device है जिससे हम अपने किसी भी Electronic Device से कनेक्ट करके Dats Share कर सकते हैं, साथ ही इसके अंदर मिलने वाले Bluetooth Tethering के माध्यम से हम किसी भी एक Device से दूसरे Device में Internet Data शेयर कर सकते हैं।
दोस्तों आपने कभी ना कभी Bluetooth के माध्यम से किसी ना किसी Mobile Speaker के अंदर Bluetooth को कनेक्ट कर के गाने वगैरह जरूर से सुने होंगे, मगर हम आज जानेंगे कि हम Bluetooth Tethering से किसी भी एक Device से दूसरे Device में Internet Data Share कैसे कर सकते हैं।
Bluetooth से Internet कैसे Share करें?
दोस्तों जिस तरीके को इस्तेमाल करके हम एक Device से दूसरे Device में Wifi और Hotspot को Share करते हैं, उसी तरीके से हम Bluetooth Tethering के माध्यम से एक Device से दूसरे Device में Internet Data Share कर सकते हैं।
दोस्तों इस तरीके से भी उतने ही आसानी से हम जैसे कि WiFi और Hotspot से Dats Share करते हैं वैसे ही सेम टू सेम हम Bluetooth Tethering के माध्यम से भी Internet Data Share कर सकते हैं, तो सबसे पहले चली हम जान लेते हैं कि Bluetooth Tethering से Internet Data शेयर कैसे कर सकते हैं।
दोस्तों हम जाने वाले हैं कि हम Bluetooth Tethering से Dats Share कैसे कर सकते हैं तो इसके लिए हम यहां पर दो मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले हैं आप सभी को समझाने के लिए पहले फोन का नाम हम रखते हैं 1 Phone जिससे हम Dats Share करेंगे, अब जिस मोबाइल में डाटा हमको यूज करना है उस फोन का नाम हम रख देते हैं 2 Phone तो ताकि आप को समझने में आसानी रहे।
दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं आप सभी एक बात का खास ध्यान रखें कि आप सभी जिस मोबाइल से Dats Share करना चाहते हैं उस मोबाइल में आपको सबसे पहले एक चीज को देख लेना है, कि उसमें मोबाइल Dats On है या नहीं यानी कि 1 Phone में Data On है या फिर नहीं तो चलिए अब जान लेते हैं।
- दोस्तों सबसे पहले आप सभी 1 Phone जिससे आप सभी Data Share करने वाले हैं आप सभी उसमें Bluetooth को On कर ले अब इसके बाद आप सभी जिसमें Internet Data इस्तेमाल करना चाहते हैं यानी कि 2 Phone उसमें आप सभी Bluetooth को On करके दोनों Device को Bluetooth के साथ कनेक्ट करें।
- अब इसके बाद आप सभी को सिंपली 1 Phone की जिससे आप सभी Internet Data Share करने वाले हैं उस मोबाइल की Setting में जाएं और Portable hotspot या फिर Other Wireless Connection के ऑप्शन नजर आएगा आप सभी उस में जाकर Bluetooth Tethering Option को Enable कर लें।
- दोस्तों इतना काम करते ही अब दोनों Device आपस में कनेक्ट हो जाएंगे अब आप सभी को करना यह है कि आप सभी 2 Phone की Setting में जाएं और Bluetooth वाले ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आप सभी को यहां पर दिखाई देगा कनेक्ट डिवाइस यानी कि आप सभी को 1 Phone के नाम के ऊपर क्लिक करना है।
- दोस्तों अब इसके बाद आपको यहां पर Internet Access या फिर Internet Connection Sharing का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा जायेगा इसे On या Enable करें।
दोस्तों बस इतना सा काम करने के बाद आप सभी का 1 Phone से 2 Phone में Internet चलना शुरू हो जाएगा तो मैं उम्मीद करता हूं आप सभी को समझ में आ गया होगा कि आप सभी बिना Wifi और Hotspot के Bluetooth Tethering से एक Device से दूसरे Device में Internet Data कैसे Share कर सकते हैं।
Bluetooth से Laptop में Internet कैसे चलाएं?
जैसे कि दोस्तों हमने आपको ऊपर बता दिया है कि आप सभी अपने मोबाइल के Bluetooth के माध्यम से एक Device से दूसरे Device में Bluetooth Tethering के माध्यम से किस तरह से Internet को Share करके इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप सभी Bluetooth के माध्यम से Laptop में भी मोबाइल से Internet Data को Share करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप सभी अपने मोबाइल के Bluetooth को Laptop के Bluetooth से कनेक्ट करें।
दोस्तों अब इसके बाद आप सभी अपने मोबाइल की Settings में जाएं और उसके बाद Portable Hotspot या फिर Other Wireless Connection के ऑप्शन में जाकर Bluetooth Tethering वाले ऑप्शन को Enable कर लें।
दोस्तों बस कितना काम करते ही आपके मोबाइल से आपके Laptop के अंदर Internet Data चलना शुरू हो जाएगा बस आप सभी एक बात का ध्यान रखें कि आपके मोबाइल में Internet On होना चाहिए तो आप सभी खासकर इस बात का जरूर से ध्यान रखें।
दोस्तों अगर आप सभी अपने मोबाइल के Bluetooth से Computer में Internet Data इस्तेमाल करना चाहते हैं तो मैं आप सभी की जानकारी के लिए आप सभी को बताना चाहता हूं Computer में Bluetooth से Internet Data चलाने के लिए सबसे पहले आप सभी को Bluetooth Adapter खरीदना पड़ेगा क्योंकि Computer के अंदर हमें Bluetooth का फीचर नहीं मिलता है।
अंतिम शब्द।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को समझ में आ गया होगा Bluetooth से Internet कैसे Share करें यदि आप सभी को अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आए तो आप सभी मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा।
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप सभी को आज की जानकारी Bluetooth से Internet कैसे Share करें पसंद आई होगी यदि आप सभी को आज की जानकारी पसंद आई है तो आप सभी इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।