Computer या Laptop में Password Lock कैसे लगाएं: हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू ब्लॉक पोस्ट में दोस्तों आज मैं आप सभी को बताने वाला हूं यदि आप सभी Computer या फिर Laptop का इस्तेमाल करते हैं तो आप सभी उस पर Password Lock कैसे लगा सकते हैं जानने के लिए आज की इस पोस्ट को आप सभी आखरी तक जरूर पढ़ें।
जैसे कि दोस्तों आप सभी को पता है आज कल सारा काम Digital हो चुका है और Digital काम करने के लिए हमें Mobile, Computer या फिर Laptop की जरूरत पड़ती है इन्हें Device में Digital काम कर पाते हैं और Digital काम करने के अलावा भी हम इन सभी Device पर अपना Dats भी Save करते हैं।
दोस्तों लेकिन यहां पर हमें अपने Data को Secure करने के लिए कोई ना कोई समाधान तो निकालना होता है Mobile पर तो हम अपना कोई भी Password Lock लगा पाते हैं। मगर जहां बात आती है Computer या फिर Laptop पर Password Lock लगाने की तो हमें यहां पर थोड़ा सा यह काम मुश्किल लगने लग जाता है।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
दोस्तों लेकिन आप सभी को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज की इस पोस्ट के अंदर में आप सभी को स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं कि आप सभी अपने Computer या फिर Laptop पर Password Lock कैसे लगा सकते हैं जानने के लिए आप सभी आज के इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।
यह भी पढ़ें: Airtel SIM Band Kaise Kare Online
Computer या Laptop में Password Lock कैसे लगाएं (How to Set Password in Laptop)
वैसे तो दोस्तों आप सभी को पता ही होगा आजकल के जितने भी लैपटॉप मार्केट के अंदर आ रहे हैं उनके अंदर Fingerprint Lock का सेंसर मिल जाता है जिन्हें काफी सारे लोग इस्तेमाल करते हैं मगर आज के समय में भी काफी सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें Computer या फिर Laptop पर Password Lock लगाना पसंद है।
दोस्तों मैं आप सभी की जानकारी के लिए आप सभी को बताना चाहता हूं कि आप सभी अपने सिस्टम के लिए कोई ऐसा Password Lock रखें जो आप सभी याद रख पाए यदि आप सभी एक बार अपना Password भूल जाते हैं तो उसे Password Forget करने में आपको काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
दोस्तों अगर आप सभी के पास कोई भी Windows Computer या Leptop है तो मेरे बताए गए सभी स्टेप्स को आप सभी फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपने सिस्टम पर Password Lock लगा पाएंगे तो चलिए आप स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने सिस्टम में Windows Key दवाई आपके सामने सर्च बार आ जाएगा आप सभी सर्च बार में Control Panel सर्च करके इसे ओपन करें।
- दोस्तों जैसे ही आप सभी Control Panel के अंदर चले जाते हैं तो आप सभी को यहां पर User Account का ऑप्शन नजर आएगा आप सभी उस पर क्लिक करें।
- दोस्तों अब इसके बाद आप सभी को सिंपली Manage another Account के ऑप्शन को क्लिक कर लेना है।
- दोस्तों अब इसके बाद आप सभी को यहां पर Computer या फिर Laptop के अंदर बने गए Account दिखाई देंगे आप सभी जिस भी Account पर Lock लगाना चाहते हैं आप सभी उस पर क्लिक करें।
- दोस्तों इतना काम करने के बाद आप सभी को यहां पर Create Password करने का ऑप्शन मिल जाएगा आप सभी उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद दोस्तों आप सभी को यहां पर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिन्हें आप सभी सही तरीके से भरे तीनों ऑप्शन मैंने आपको नीचे बता दिया है।
- New Password: दोस्तों सबसे पहले नंबर पर आपको यह ऑप्शन नजर आएगा आप सभी यहां पर उस Password को डालें जो आप सभी रखना चाहते हैं।
- Confirm New Password: दोस्तों इस वाले ऑप्शन के अंदर आप सभी को वही Password यहां पर फिर से डाल देना है जो आप सभी ने ऊपर डाला था यहां पर आपसे Confirmation के लिए Password दोबारा से भरवाया जाता है।
- Password Hint: दोस्तों इस वाले ऑप्शन में आप सभी को Password का एक Hint रखना होता है जो भी आप सभी Password बनाते हैं उसका आप सभी Hint यहां पर डाल दें जिससे कि अगर आप Password भूल जाए तो बाद में आप सभी उस Hint से Password को याद कर पाए।
दोस्तों इतना काम करने के बाद आप सभी को सिंपली Next Button पर क्लिक कर देना है और आपके Computer या फिर Laptop के ऊपर Password लग जाएगा। दोस्तों अभी तक हमने सीख लिया है कि हम अपने Computer या फिर Laptop पर Password कैसे लगा सकते हैं अब हम जान लेते हैं कि Computer या फिर Laptop के Password को कैसे चेंज करें।
Computer या Laptop में Password Change कैसे करें (How to Change Laptop Password)
दोस्तों अगर आप सभी के Computer यहां पर Laptop Password के बारे में किसी को पता चल जाता है तो आप सभी को उसे बदल लेना चाहिए जिससे कि आपका Data Secure रहे हमने आपको नीचे आसान शब्दों में बताया है कि आप सभी अपने Computer या फिर Laptop के Password को किस तरह से चेंज कर सकते हैं।
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने सिस्टम के अंदर Window Button को दबाएं और उसके बाद Control Panel सर्च करके इसे ओपन करें।
- अब दोस्तों इतना काम करने के बाद आप सभी को Account User वाले ऑप्शन में जाकर Manage aAnother Account वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
- दोस्तों अब आप सभी यहां पर अपने Account को सेलेक्ट करें अब आप सभी को यहां पर Change The Password का ऑप्शन नजर आएगा आप सभी उसके ऊपर क्लिक करें।
- अब दोस्तों आप सभी को यहां पर अपना Current Password डालना है और अब फिर से जो आप सभी New Password रखना चाहते हैं आप सभी उसे यहां पर डालें फिर Confirm Password में दोबारा से Password को डालें हैं Hint इसमें अपने Password का कोई भी Hint डाल दें और Change Password वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- दोस्तों आप सभी इस तरीके को इस्तेमाल करके अपने Computer या फिर Laptop के Password को बड़ी ही आसानी से Change कर सकते हैं।
Alos Read
WhatsApp Status Reply Symbol Meaning In Hindi
Mobile में Internet Data Save कैसे करें। Data Saving Tips.
Instagram पर Active Status और Last Seen कैसे Hide करें 2023
WhatsApp Account Delete कैसे करें ~ 2 मिनट में
आखिरी शब्द।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को समझ में आ गया होगा Computer या Laptop में Password Lock कैसे लगाएं जी आप सभी को अभी भी कोई समस्या है तो आप सभी मुझे कमेंट करके बता सकते हैं मैं आपकी जल्द से जल्दसहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा।
दोस्तों अगर आप सभी को Computer या Laptop में Password Lock कैसे लगाएं पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें ताकि और लोगों तक यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।