\

Delete Photo Wapas Kaise Laye | डिलीट फोटो वापस लाएं App (2023)

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस लेख में आज हम जाने वाले हैं, Delete Photo Wapas Kaise Laye. दोस्तों आपने भी अपने स्मार्टफोन से कभी ना कभी अपने अच्छे पलों का फोटो कैप्चर किया होगा, और साथ ही आपने अपने मोबाइल फोन से किसी भी इंपोर्टेंट चीज का स्क्रीनशॉट भी जरूर लिया होगा और वह अब आपके मोबाइल से आपसे गलती से डिलीट हो गया है।

ऐसे में दोस्तों आप सभी काफी परेशान हो जाते हैं जब आपके इंपॉर्टेंट फोटो आपके मोबाइल फोन से डिलीट हो जाते हैं, तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपने मोबाइल से Delete Photo Wapas Kaise Laye पूरा प्रोसेस Delete Photo Wapas Kaise Laye App यदि आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप सभी इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

दोस्तों इंटरनेट पर आपको काफी सारे तरीके मिल जाते हैं Gallery से SD Card से File Manager से या फिर Internal Storage Se Delete Photo Wapas Kaise Laye. मगर आपको वहां पर सही जानकारी नहीं मिल पाती है, या फिर आप उनके स्टेप्स को फॉलो नहीं कर पाते हैं। तो आज मैं आपको पूरा ईजी प्रोसेस बताऊंगा जिससे आप डिलीट हुए फोटो को काफी आसानी से वापस ला पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

Whatsapp Channel
Telegram channel

बिना किसी ऐप के डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं

दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन से बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए डिलीट फोटो को वापस लाना यानी कि कह सकते हैं रिकवर करना चाहते हैं, तो आजकल सभी नए स्मार्टफोन के अंदर आपको डिलीट फोटो रिकवर करने का ऑप्शन मिलता है, जी हां! दोस्तों आजकल सभी मोबाइल में आप सभी को Recycle Bin, Dustbin का फीचर दिया जाता है, जिसके अंदर आपके द्वारा डिलीट किए गए सभी फोटोस ऑटोमेटिक ली जमा हो जाते हैं।

लेकिन दोस्तों उसके अंदर केवल आपको पिछले 30 दिनों के डिलीट किए गए हुए फोटो ही देखने को मिलेंगे 30 दिन के बाद वहां से परमानेंटली डिलीट हो जाते हैं, रीसायकल बिन से फोटो रिकवर कैसे करें, जाने के लिए आगे दिए जाने वाले सभी स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Gallery को ओपन करें।
  • इसके बाद आप सभी एल्बम वाले ऑप्शन पर जाएं और Recycle Bin पर क्लिक करें।
  • अब आपके द्वारा डिलीट किए गए फोटो आपको यहां पर देखने के लिए मिल जाएंगे।
  • अब आपको जिस भी फोटो को रिकवर करना है उस पर क्लिक करें।
  • अब आपने जिस फोटो पर क्लिक किया है उसी के नीचे Restore Button पर क्लिक करें।
  • इतना काम करते ही दोस्तों आपका फोटो गैलरी में दोबारा रिकवर हो जाएगा।

डिलीट फोटो वापस लाने का एप्स

दोस्तों अगर आपके स्मार्टफोन में रीसायकल बिन का ऑप्शन नहीं दिया गया है, तो आपको Google Play Store पर काफी सारी Application मिल जाती हैं जिनसे आप अपने मोबाइल से डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते हैं, जी हां क्योंकि बहुत सारे ऐसे Delete Photo Recovery App है जिनकी सहायता से आप सभी अपने एंड्राइड मोबाइल से परमानेंटली डिलीट फोटो वापस वापस ला सकते हैं, इस तरीके में दोस्तों आप सभी अपने Internal Storage, SD Card, Gallery, File Manager से डिलीट फोटो को काफी आसानी से वापस ला सकते हैं।

दोस्तों आज के इस लेख में जिस App के बारे में मैं आपको बताने वाला हूं उसका Download Link आपको नीचे मिल जाएगा जिसे आप सभी एक क्लिक में अपने मोबाइल में Download कर सकते हैं, App से फोटो रिकवर करने के लिए आगे दिए जाने वाले सभी स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store से Disk Digger को डाउनलोड करें।
  • दोस्तों इसके बाद आप सभी ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करके start basic photo search button पर आप सभी सिंपली क्लिक करें।
  • दोस्तों इसके बाद आपसे ऐप कुछ परमिशन मांगे तो आप उन्हें अलाव करें।
  • अब यहां पर दोस्तों आपके मोबाइल से डिलीट हुए सभी प्रकार के फोटो आपके सामने आएंगे जी ने भी रिकवर करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें।
  • अब आप नीचे सिंपली रिकवर ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • दोस्तों इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक पॉपअप नजर आएगा जिसमें आपको बीच वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आप सिंपली Use This Folder के बटन पर क्लिक करें।

दोस्तों केवल इतना काम करते ही आपके मोबाइल से जो भी फोटो डिलीट हुआ है और आपने इस ऐप के अंदर उसे सिलेक्ट करके रिकवर किया है, वह आपके मोबाइल में दोबारा से आ जाएगा और आप सभी उसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Download

Alos Read:- Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएं?

Conclusion:-

दोस्तों आज की लेख में आपने सीखा है कि आप अपने मोबाइल से डिलीट हुए फोटो को वापस कैसे ला सकते हैं, उम्मीद करता हूं आप सभी अच्छी तरह से समझ गए होंगे यदि अभी भी कोई समस्या आती है तो कृपया कमेंट जरुर करें, ताकि मैं आपकी समस्या का हल आपको बता सकूं धन्यवाद।

Leave a Comment