नमस्कार दोस्तों जैसे की आप सभी को पता है Facebook आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है अगर आप सभी कोई नया स्मार्टफोन भी खरीदते हैं तो Facebook App उसके अंदर डिफॉल्ट हम सभी को देखने के लिए मिल जाता है, तो आज हम जानेंगे कि हम Facebook पर अपना Number कैसे छुपा सकते हैं यदि आप सभी जानना चाहते हैं तो पोस्ट में अंत तक बने रहें।
दोस्तों Facebook एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे इस्तेमाल करके आप सभी दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हुए इंसान के साथ जुड़ सकते हैं और इसके लिए आपको कोई पैसा भी नहीं देना पड़ता है, सिर्फ आप सभी के पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए साथी आपके मोबाइल के अंदर इंटरनेट कनेक्शन और आप सभी किसी के भी साथ जुड़ सकते हैं।
दोस्तों जब हम अपनी एक Facebook Account बनाते हैं तो उस समय हमें Mobile Number या फिर Email ID की जरूरत पड़ती है Facebook Account बनाने के लिए उसके बाद Facebook पर हम अपनी Contact Information में Mobile Number या Email ID को जोड़ते हैं और बाद में हम अपनी कुछ भी जानकारी Add कर सकते हैं।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
लेकिन दोस्तों जब हम Facebook पर अपना Number डालते हैं तो उसके बाद आपको परेशानी और सकती है, क्योंकि आपका Number वहां पर देखना है लग जाता है अगर आप एक लड़की है तो आप सभी को तो काफी ज्यादा परेशानी हो सकती है।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा Facebook अपने सभी यूजर्स को Permission Allow करता है कि वह अपनी Contact Information को हाइड कर सकते हैं, अगर आप भी अपनी Facebook Contact Information को हाइड करना चाहते हैं तो आज के पोस्ट आप सभी के लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है क्योंकि मैं आज आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि आप सभी Facebook पर अपना Number हाइड कैसे कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएं?
दोस्तों अगर आप सभी अपने मोबाइल में Facebook इस्तेमाल करते हैं या फिर Computer में तो आज मैं आपको दोनों ही तरीके बताने वाला हूं, जिससे आप सभी Computer या फिर Mobile के अंदर Facebook पर अपने मोबाइल नंबर को छुपा सकते हैं तो चलिए फेसबुक पर नंबर कैसे छुपाए जान लेते हैं।
Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएं (Mobile से)
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल के अंदर Facebook App को ओपन करें और राइट साइड में तीन लाइन वाले Menu ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब दोस्तों आप सभी आखरी में चले जाएं आप सभी को यहां पर Settings & Privacy का एक ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है और उसके बाद आपको वहां पर Settings का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आप सिंपली क्लिक करें।
- इसके बाद दोस्तों आप सभी को यहां पर Account Settings के अंदर सबसे पहले नंबर पर देखने को मिलेगा Personal Information जिसके ऊपर आप सभी को पिक करना है।
- दोस्तों इसके बाद आपसे भी सिंपली Contact Info वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद दोस्तों आप सभी ने अपने Facebook Account के साथ जितने भी नंबर लिंक कर रखे होंगे आप सभी को यहां पर देखने के लिए मिल जाएंगे, आप सभी जिस भी नंबर को हाइड करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें।
- दोस्तों इसके बाद आप सभी Who Can See This Number? इसमें दोस्तों आप सभी को पहले से आपका नंबर कौन कौन व्यक्ति देख सकता है सिलेक्ट होगा, और वह आपको दिखाई देगा जैसे पब्लिक कि आप फ्रेंड्स.
- अब दोस्तों आप सभी इस नंबर को छुपाना चाहते हैं तो सिंपली Only Me वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें और बैक आ जाएं।
जैसे ही दोस्तों आप सभी इतना काम कर लेते हैं अब आप सभी का Mobile Number पर इस Facebook पर हाइड हो जाएगा, आपके सिवा इस नंबर को अब कोई भी व्यक्ति नहीं देख पाएगा।
Facebook Lite से अपना नंबर कैसे छुपाएं?
दोस्तों हम में से काफी सारे लोग ऐसे हैं जो Facebook Lite का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह हमें कम Size में देखने के लिए मिल जाता है और इसका परफॉर्मेंस भी काफी ज्यादा अच्छा है, अगर आप सभी Facebook Lite से अपना Facebook Mobile Number हाइड करना चाहते हैं तो इसका तरीका थोड़ा सा अलग है जो मैं आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं।
- दोस्तों सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल के अंदर Facebook Lite Application को ओपन करना है और राइट साइड में 3 लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- दोस्तों इसके बाद आप सभी को यहां पर Settings का ऑप्शन नजर आएगा जिसके ऊपर आपको सिंपली क्लिक करना है।
- इसके बाद उस तो आपसे भी Privacy Settings वाले ऑप्शन के ऊपर सिंपली क्लिक करें।
- इसके बाद दोस्तों आप सभी को स्क्रोल डाउन करते हुए सबसे आखरी में जाना है और यहां पर Who Can See Your Contact Information? पर सिंपली क्लिक करना है।
- अब दोस्तों आप सभी को यहां पर आपके सारे Mobile Number साथी ईमेल एड्रेस देखने को मिल जाएंगे, आप सभी जिसे भी हाइड करना चाहते हैं आप उसके ऊपर क्लिक करें।
- दोस्तों अब आप सभी जिसके ऊपर भी क्लिक करेंगे आप यहां पर आप सभी को सिंपली Only Me वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
जैसे कि दोस्तों आप सभी इतना काम करेंगे तो आप सभी ऑटोमेटिक Back Screen पर आ जाएंगे अब आप सभी का Mobile Number Facebook Lite से हाइड हो जाएगा।
Computer में Facebook से अपना Number कैसे हाइड करें?
दोस्तों अगर आप सभी अपने Facebook Account को Computer या फिर Laptop के अंदर इस्तेमाल करते हैं तो अब मैं आपको बताऊंगा, आप सभी अपने सिस्टम के अंदर अपने Facebook Account से Number कैसे हाइड कर सकते हैं जानने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
- दोस्तों सबसे पहले आप सभी अपने सिस्टम के अंदर किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें, इसके बाद facebook.com को सर्च कर ले अपने Account को Email ID, Password के साथ Login करें।
- जैसे ही दोस्तों आप सभी इतना काम करते हैं इसके बाद आप सभी को Facebook के अंदर राइट कार्नर में Account का ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएगा, इस पर आप सभी को क्लिक करना है अब आप सभी को नीचे Settings And Privacy का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आप क्लिक करें।
- दोस्तों इसके बाद आप सभी को सबसे पहला ऑप्शन Settings दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- दोस्तों आप सभी इतना काम कर लेते हैं अब आपके सामने Facebook की Settings ओपन हो जाएगी आप सभी यहां पर Privacy वाले ऑप्शन पर सिंपली क्लिक करें।
- दोस्तों अब आप सभी को यहां पर देखने को मिलेगा How People Can Find And Contact You प्रशिक्षण इसके अंदर आप सभी को Who Can Look You Up Using The Phone Number You Provide ऑप्शन देखने के लिए मिलेगा आप सभी को इस के सामने Edit के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है।
- इसके बाद दोस्तों आप सभी को यहां पर सिंपली Only Me वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
जैसे ही दोस्तों आप सभी इतना काम कर लेते हैं अब आप सभी का Facebook Number सभी व्यक्तियों के लिए हाइड हो जाएगा अब आपका नंबर किसी को भी दिखाई नहीं देगा।
Alos Read
Amazon Account Kaise Banaye | Amazon पर Account कैसे बनायें?
Blog Website कैसे बनायें बिल्कुल Free में 2023
Instagram Account Delete Kaise Kare 2023
Instagram Ka Password Kaise Change Kare 2023
Conclusion
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी को समझ में आ गया होगा Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएं अगर आपको अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप सभी बेचैन होकर कमेंट कर सकते हैं हम आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।
दोस्तों मैं आशा करता हूं आज का पोस्ट Facebook पर अपना Number कैसे छुपाएं आप सभी को बेहद पसंद आया होगा अगर आप सभी को पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।