हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज की एक और न्यू पोस्ट में दोस्तों आज की पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि हम Gmail Account को Delete कैसे कर सकते हैं यानी की Gmail ID कैसे Delete करें, दोस्तों आपने भी कभी ना कभी अपने Computer या फिर Mobile के अंदर Gmail Account को बनाया होगा। और एक से ज्यादा Gmail ID बना रखी है आप सभी ने और आप सभी अपनी ना काम आने वाली Gmail ID को Delete करना चाहते हैं।
तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा आप सभी आज एकदम सही पोस्ट पर आए हैं क्योंकि आज की पोस्ट में मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप सभी Gmail Account को किस तरह से Delete कर सकते हैं, और आप सभी को यह भी बताने वाला हूं कि आप सभी अपने पुराने Gmail Account को Delete क्यों करना चाहिए।
दोस्तों इसके बारे में जानना इसलिए जरूरी है क्योंकि इंटरनेट की दुनिया में हम से भी ज्यादा समझदार लोग बैठे हुए हैं यानी कि हैकर जो हमारे Gmail Account को हैक कर सकते हैं और हमारे Gmail Account का दुरुपयोग हो सकता है।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
इसीलिए दोस्तों हम लोगों को सावधानी बरतना काफी ज्यादा जरूरी है हमें अपने हर एक Gmail Account को सिक्योर रखना चाहिए, ताकि हम अपने Gmail Account को सिक्योर कर पाए और हमारे Account का कोई भी व्यक्ति दुरुपयोग ना कर सके तो चलिए शुरू करते हैं।
Gmail Account डिलीट क्यों करें?
Gmail Account Delete कैसे करें: अब दोस्तों काफी सारे लोगों के दिमाग में यह बात भी आ रही होगी कि हम अपने ना काम आने वाले Gmail Account को Delete क्यों करें या फिर हमारे पास कोई पुराना Gmail Account है हम उसे इस्तेमाल नहीं करते हैं तो हम उसे ऐसे ही क्यों नहीं छोड़ सकते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा आप सभी अगर इंटरनेट के इस जाल में फंसा नहीं चाहते हैं तो आप सभी को Gmail Account को Delete करना चाहिए नीचे मैं आप सभी को स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं।
- अगर बाई चांस आपका Gmail Account हैक हो जाता है तो उसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है, और बाद में आप सभी इसमें काफी बुरे तरीके से फंस सकते हैं।
- आपके Gmail Account पर जो भी आपका डाटा पड़ा हुआ है उसका भी लीक होने का काफी ज्यादा खतरा होता है जैसे की फोटो, वीडियो, कांटेक्ट आदि।
- दोस्तों जब आप सभी का Gmail Account हैक हो जाएगा, तो उसके बाद जिस भी व्यक्ति ने आपके Account को हैक किया होगा वह किसी के भी पास Mail भेज सकता है।
- दोस्तों आप सभी ने अपनी Gmail Account से कहीं पर अपना अकाउंट बना रखा है और आपका Account हैक हो जाता है, तो उसके बाद आपको अपने एक्सेस को उस प्लेटफार्म पर करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाएगा।
Mobile से Gmail Account डिलीट कैसे करें?
Gmail Account Delete कैसे करें: अब मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप सभी अपने Mobile से Gmail Account को Delete कैसे कर सकते हैं, अगर दोस्तों आप सभी Computer में अपना Gmail Account चलाते हैं तो वह भी मैं आप सभी को आगे बताने वाला हूं कि आप सभी Computer से Gmail Account Delete कैसे कर सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले Mobile से Gmail Account Remove कैसे करें इसके बारे में हम लोग विस्तार से जान लेते हैं।
- दोस्तों सबसे पहले आप सभी अपने Mobile के अंदर Gmail Account को ओपन करें, और आप सभी जिस भी Gmail Account को Delete करना चाहते हैं उसे यहां पर लॉग इन करें।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी को ऊपर Top Bar के अंदर आपकी Profile का आइकन नजर आएगा जिसके ऊपर आप सभी को क्लिक करना है।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी के Email ID के नीचे आप सभी को Manage Your Google Account का ऑप्शन नजर आएगा जिसके ऊपर आप सभी को क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया विंडो ओपन हो जाएगा और आप सभी को होम स्क्रीन पर Privacy & Personalisation का एक ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आप सभी को क्लिक करना है।
- इसके बाद दोस्तों आप सभी को थोड़ा सा नीचे स्क्रोल डाउन करना है और आप सभी को यहां पर एक ऑप्शन नजर आएगा Delete a Service or Your Account आप सभी सिंपली इस पर क्लिक करें।
- जैसे ही दोस्तों आप सभी इतना काम कर लेते हैं अब आप सभी को यहां पर Delete Your Data का ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएगा जिस पर आप सभी को क्लिक करना है।
Note: दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहता हूं अगर आप सभी अपने Gmail Account को Delete करने से पहले अपना Data Download करना चाहते हैं तो आप सभी को इसी के नीचे Download Your Data का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप सभी अपने Data को Download कर सकते हैं।
अब इसके बाद दोस्तों आप सभी के सामने एक नया विंडो खुल कर आ जाएगा इसमें आप सभी को अपने Gmail Account का Password को डालना है और सिंपली Next Button पर क्लिक करना है।
- इसके बाद दोस्तों आप सभी को यहां पर All this content Will be deleted के सेक्शन के अंदर नीचे Delete Account का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है साथी आप सभी को ऊपर दिखाई देने वाले दोनों बॉक्स में Tick कर लेना है।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी को यहां पर किसी भी एक ब्राउज़र के ऊपर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा तो आप सभी अपने मोबाइल में किसी भी एक ब्राउज़र को सेलेक्ट करें इसके बाद आपके स्क्रीन पर you are Google account and all its data has been deleted लिखा हुआ देखने को मिलेगा और आपका Gmail Account Delete हो जाएगा।
Computer में Gmail Account डिलीट कैसे करें?
Gmail Account Delete कैसे करें: दोस्तों वैसे तो Computer के अंदर भी Gmail Account को Delete करने का तरीका मोबाइल के जैसा ही है मगर काफी सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें इन्हें समझने में दिक्कत आती है, तो अब मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप अपने Computer के अंदर Gmail Account को किस तरह से Delete कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप सभी अपने Computer के अंदर किसी भी एक ब्राउज़र को ओपन करें, और gmail.com पर अपने Account से लॉगिन करें जिसे आप सभी Delete करना चाहते हैं।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी को ऊपर आपका प्रोफाइल का आइकन नजर आएगा जिस पर आपको जाना है और Manage Your Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- दोस्तों अब आपके सामने नया विंडो ओपन होगा आप सभी को यहां पर देखने के लिए मिलेगा Manage Your Data & Personalisation ऑप्शन आप सभी सिंपली इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद उसको आप सभी स्क्रोल डाउन करें नीचे आप सभी को ऑप्शन देखने के लिए मिल जाता है delete a service or your account आप सभी सिंपल इस पर क्लिक करें।
- जैसे ही इतना काम करेंगे आपके सामने नेक्स्ट पेज ओपन होगा इसमें आप सभी को Delete Your Google Account के ऑप्शन पर सिंपली क्लिक करना है और इसके बाद Delete Your Account का ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद नेक्स्ट पेज पर अपने Gmail Account का Password डालें और सिंपली नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद दोस्तों अगले पेज में आप सभी को दो बॉक्स देखने के लिए मिल जाते हैं जिन पर आप सभी को क्लिक करना है वह Delete Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप सभी इतना काम करेंगे आपका Account Delete हो जाएगा और आपके Account पर जितना भी Data था उसे Delete होने में 30 दिन का समय लगेगा मगर आपके Account पर जो भी सर्विस एक्टिव थी उन्हें Google द्वारा बंद कर दी जाएगी।
Deleted Google Account Recover कैसे करें?
दोस्तों अगर आप सभी गलती से अपने किसी दूसरे Account को Delete कर देते हैं तो आप सभी उसे Recover कर सकते हैं, Google द्वारा 30 दिनों के बाद ही आपका सारा Data Delete किया जाता है, तो आप सभी 30 दिनों के अंदर अपने Account को Recover कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आप सभी Recover Page वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद दोस्तों आप सभी का जो भी Account Delete हुआ है आप सभी उसकी Email ID को यहां पर डाले अपना Password डालें और आप सभी को यहां पर Password Change करने का भी ऑप्शन मिल जाता है, तो आप सभी चाहे तो Password भी Change कर सकते है इतना काम करते ही आपका Gmail Account Recover हो जाएगा और साथ ही आपके Gmail Account से जितना भी Data जुड़ा हुआ था वह भी Recover हो जाएगा।
Alos Read
Google Chrome Update kaise kare | गूगल क्रोम अपडेट कैसे करे
Instagram reels download kaise kare 2023
PhonePe Wallet Se Account Me Transfer Kaise Kare 2023
Mobile Se Email ID Kaise Banaye 2023
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया होगा आज की पोस्ट में मैंने आप सभी को विस्तार से बताया है कि आप सभी अपनी Gmail Account को किस तरह से Delete कर सकते हैं, अगर आप सभी को अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा।
दोस्तों अगर आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए और वह भी इस जानकारी का फायदा उठा पाए दोस्तों अब मिलता हूं मैं आप सभी को अपनी एक और ऐसे न्यू पोस्ट के साथ जब तक के लिए टाटा बाय बाय।