नमस्कार दोस्तों जैसे कि आप सभी को पता है Computer और Laptop का इस्तेमाल आज के समय में हर एक व्यक्ति जरूर करता है लेकिन आप सभी को पता है Computer या Laptop में Screen Short कैसे ले सकते हैं। अगर नहीं तो आज का पोस्ट केवल आपके लिए है आप सभी आज के पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों आप सभी ने कभी ना कभी तो अपने Mobile Phone में Screen Short जरूर से लिया होगा ऐसे ही आप सभी अपने Computer या फिर Laptop में Screen Short ले सकते हैं जहां का भी आप सभी Screen Short लेना चाहते हैं।
काफी सारे लो Google पर आकर सर्च करते हैं Laptop में Screen Short कैसे लें, Computer में Screen Short कैसे लें मगर उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाती है, तो दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आप सभी को कुछ आसान तरीके बताने वाला हूं जिन्हें इस्तेमाल करके आप सभी अपने Computer या Laptop के अंदर बड़ी ही आसानी से Screen Short ले पाएंगे चाहे आपके सिस्टम में कोई भी Windows हो 7,8,10 यह तरीका सभी में काम करने वाला है।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
Pc या Laptop में Screen Short कैसे ले?
दोस्तों आज मैं आप सभी को Computer या फिर Laptop में Screen Short लेने के 5 तरीके बताने वाला हूं जिन्हें इस्तेमाल करके आप सभी अपने सिस्टम में बड़ी ही आसानी से Screen Short ले पाएंगे। अगर आपके सिस्टम में कोई तरीका काम करें तो आप सभी अलग-अलग तरीके को इस्तेमाल करके अपनी सुविधा अनुसार Screen Short ले सकते हैं।
1. Laptop में Shortcut Key से Screen Short कैसे ले?
दोस्तों यह तरीका सबसे आसान है इसके लिए आपको अपने सिस्टम में किसी भी टोल की जरूरत नहीं होती है आप सभी केवल अपने कीबोर्ड की मदद से अपने Laptop या Computer के अंदर बड़ी ही आसानी से Screen Short ले सकते हैं जानने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने Computer या फिर Laptop में जिस भी चीज का Screen Short लेना चाहते हैं आप सभी उसे ओपन करें, और जहां का Screen Short लेना है वहां पर जाएं।
- अब दोस्तों आप सभी को अपने कीबोर्ड के अंदर Windows Key+Prt SC दोनों की को एक साथ दबाए, दोस्तों आप सभी को Prt SC की कीबोर्ड की दाहिनी तरफ ऊपर देखने को मिल जाएगा।
- दोस्तों जैसे ही आप सभी इतना काम कर लेंगे तो आपका Screen Shot Capture हो जाएगा अब यह आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में किस फोल्डर में से होता है जानने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Computer या Laptop में Screen Short कहां पर Save होता है?
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने Computer या फिर Laptop में My Computer वाले सॉफ्टवेयर को सेव प्ले ओपन करें।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी को यहां पर सिंपली Picture नाम का एक Folder दिखेगा आप सभी को उस पर क्लिक करना है।
- दोस्तों अब आप सभी को यहां पर Screen Short नाम से Folder देखने के लिए मिल जाएगा, जिसके अंदर आपको अपना Screen Short दिखेगा आप सभी उसे यहां से Crop या Edit भी कर सकते हैं।
2. Shortcut Key से Screen Short लेने का दूसरा तरीका?
दोस्तों जो मैं आपको अब दूसरा तरीका बताने वाला हूं यह तरीका खासतौर पर गेमर्स के लिए है लेकिन आप सभी इस तरह के का भी इस्तेमाल करके स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और जो आपसे भी स्क्रीनशॉट लेंगे वह आपके कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में वीडियोस फोल्डर में सेव होता है जाने के लिए नीचे उतर गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने Computer या Laptop के अंदर उस स्क्रीन को ओपन करें जहां का आप सभी Screen Short लेना चाहते हैं।
- इसके बाद दोस्तों आप सभी अपना कीबोर्ड में Windows Key+Alt+Prt SC तीनों ही की को अब सभी एक साथ दबाएं, ऐसे कहने पर आप सभी ने जो भी स्क्रीन ओपन कर रखी होगी वहां का Screen Short Capture हो जाएगा।
- इसके बाद दोस्तों आप सभी अपने Computer या Laptop में My Computer वाले सॉफ्टवेयर को ओपन करें, और यहां पर This Pc वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी सिंपली यहां पर Videos वाले Folder को ओपन करें, अब आपको इसके अंदर आपने जो भी Screen Short लिया था इस तरीके से सब कुछ यहां पर देखने को मिल जाएगा।
3. Snipping Tool से Computer या Laptop में Screen Short कैसे ले?
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा लगभग सभी Computer या फिर Laptop के अंदर पहले से ही Snipping Tool देखने को मिल जाता है, अगर आपके Computer या Laptop में नहीं है तो आप सभी इसे Google से Download करके Install करें।
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने सिस्टम में Window Key को दबाएं या फिर अपने माउस से स्टार्ट मैन्यू पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी सिंपली सर्च बार में Snipping Tool लिखकर सर्च करें, और इस Tool को सिंपली अपने सिस्टम में ओपन करें।
- दोस्तों अब आप सभी के सामने Snipping Tool का एक छोटा सा Window खुलकर ओपन हो जाएगा, अब आप सभी सिंपली यहां पर New वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, जैसे ही आप सभी New वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सिस्टम की स्क्रीन थोड़ी डिम पड़ जाएगी।
Note: दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूं आप सभी यह सारा काम करने से पहले उस Window को ओपन कर ले जहां का आप सभी स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।
- दोस्तों अब आप सभी सिंपली अपने माउस से राइट क्लिक को प्रेस करके रखें, और उस एरिया को सेलेक्ट करें जहां का आप सुई Screen Short लेना चाहते हैं।
- जैसे ही दोस्तों आप सभी मऊ से राइट क्लिक को हटाएंगे तो आपके सामने Snipping Tool का Window खुलकर ओपन हो जाएगा, यहां से आप सभी चाहे तो अपने Screen Short को अपने हिसाब से Edit और Crop भी बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।
- दोस्तों इसके बाद आप सभी Screen Short को Save करने के लिए सिंपली ऊपर Save Button पर क्लिक करें, अब आप सभी यहां से अपने मनपसंद Folder को सेलेक्ट करें, जहां पर आप सभी अपने Screen Short को Save करना चाहते हैं इसके बाद सिलेक्ट और Save वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- दोस्तों कितना काम करते ही सफलता पूर्ण आप का Screen Short आपके मनपसंद फोल्डर में Save हो जाएगा आप सभी चाहे तो जाकर अपने Folder में चेक कर सकते हैं।
4. Pc या Laptop में Screen Copy करके Screen Short कैसे ले?
दोस्तों अब हम इस तरीके के अंदर अपने सिस्टम में Screen को Copy करके Screen Short लेना सीखेंगे, जिसके अंदर दोस्तों हमें अपने कीबोर्ड की भी Shortcut Key की का इस्तेमाल करना पड़ेगा तो चलिए अब हम सब जान लेते हैं।
- दोस्तों आप सभी को सबसे पहले उस विंडो को ओपन कर लेना है जहां का आप सभी Screen Short लेना चाहते हैं।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी को अपने कीबोर्ड के अंदर सिंपली Alt+Prt Sc Shortcut key को सिंपली प्रेस करना है अब आपके Screen Copy भी हो जाएगी।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी Start Menu में जाएं और Paint App को सिंपली ओपन करें, और यहां पर आकर सिंपली Ctrl+v कि को सिंपली यहां पर Press करके Screen को Past करें।
- अब दोस्तों आप सभी अपने Screen Short को यहां पर अपने हिसाब से Edit करके अपने फाइल मैनेजर के अंदर Save कर सकते हैं आप सभी को Save Button ऊपर देखने के लिए मिल जाता है जिस पर क्लिक करके आप सभी अपने Screen Short को Save कर सकते हैं।
- दोस्तों इतना करने के बाद आप सभी ने जिसकी फोल्डर में अपने Screen Short को Save किया है आप सभी जाकर उसे वहां पर चेक कर सकते हैं।
5. Screen Copy करने का दूसरा तरीका?
दोस्तों अब मैं आप सभी को Screen Copy करने का दूसरा तरीका बताने वाला हूं जिसका इस्तेमाल करके आप सभी Screen को Copy कर सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले कीबोर्ड में Window Key+Shift+S को एक साथ दबाना है इसके बाद आपकी सिस्टम की स्क्रीन थोड़ी टीम पड़ जाएगी।
अब दोस्तों आप सभी अपने माउस की मदद से उस Screen को सेलेक्ट करें जहां का आप सभी Screen Short लेना चाहते हैं जैसे ही आप सभी माउस के राइट क्लिक को छोड़ेंगे उसके बाद आपकी Screen Copy हो जाएगी अब आप सभी इसे Paint में जाकर Past करके Save कर सकते हैं।
Alos Read: Free Fire Download Kaise Kare 2024
Conclusion
तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी अपने Computer या फिर Laptop के अंदर इन 5 तरीके को इस्तेमाल करके Screen Short ले सकते हैं, यदि आपको अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आज का पोस्ट Computer या Laptop में Screen short कैसे लें 5 Best तरीके आप सभी को बेहद पसंद आया होगा, यदि पोस्ट पसंद आया हो और अगर आपको थोड़ी सी भी जानकारी प्राप्त हुई हो और आपको लगता है यह जानकारी और भी व्यक्तियों को मिलनी चाहिए तो आप सभी इसे अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें ताकि और लोग तक की है जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।