Instagram Account Delete Kaise Kare: क्या आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज आप सभी एकदम सही पोस्ट पर पहुंच गए हैं, क्योंकि आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को नए प्रोसेस के साथ बताने वाला हूं कि आप सभी Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently जानने के लिए बस आप सभी को हमारे इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़ना है।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा Instagram Account Delete करना काफी आसान काम है कुछ स्टेप्स को फॉलो करके काफी इसलिए आप अपने Instagram Account को Delete कर सकते हैं जो कि इस पोस्ट के अंदर हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं।
दोस्तों आप सभी को मालूम होगा आज के समय में Instagram काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है, क्योंकि आप सभी यहां पर अपने दोस्तों के साथ चैट पर बात कर पाते हैं अपनी मनपसंद Photo, Video शेयर कर पाते हैं दोस्तों की Photo, Video लाइक कर पाते हैं।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
मगर दोस्तों Instagram के फायदे तो बहुत सारे हैं मगर साथ ही नुकसान भी हैं, क्योंकि अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप सभी को Instagram की लत लग गई होगी आप सभी पूरा दिन Instagram को इस्तेमाल करते हैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाते हैं।
और शायद इसीलिए आप अपने Instagram Account को Delete करना चाहते हैं या फिर कोई और कारण है, तो अब मैं आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि आप अपने Instagram Account को किस तरह से Delete कर सकते हैं कुछ इजी स्टेप्स को फॉलो करके।
तो आइए दोस्तों जानते हैं उन सभी इजी स्टेप्स को फॉलो कैसे करना है और आप कैसे अपने Instagram Account को Permanently Delete कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Facebook अकाउंट Delete कैसे करें? (2 मिनट में)
Instagram Account Delete Kaise Kare 2023
दोस्तों मेरे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने Instagram Account को Delete तो काफी इडली कर पाएंगे मगर उससे पहले मैं आप सभी को एक बात बता देना चाहता हूं, जो भी आपका Instagram पर Photo Video का Data है आप उसे जरूर से Download करें वरना वह भी Permanently Delete हो जाएगा तो चलिए जानते हैं, Instagram Account Delete Kaise Kare Permanently जानने के लिए नीचे के स्टेप्स को अपने मोबाइल फोन में ध्यान पूर्वक फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको मेरे द्वारा नीचे दिए गए एक लिंक पर क्लिक करना है (Instagram Account Delete Link) जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आप सभी क्रोम ब्राउजर पर एक Web Page पर पहुंच जाएंगे।
- अब यहां पर आपके सामने Login करने का ऑप्शन शो करेगा तो आप जिस भी अपने Instagram Account को Delete करना चाहते हैं, उसका Username और Password यहां डालना है और सिंपली Instagram Account को Login कर लेना है।
- अब यहां पर आपके सामने Instagram का Delete Your Account का Web Page खुल कर आ जाएगा बस आपको यहां पर अपना एक रीजन सिलेक्ट करना है कि आप किस कारण वर्ष अपने Instagram Account को Delete कर रहे हैं।
- दोस्तों अब आपको थोड़ा स्क्रोल डाउन करना है नीचे आपको (Enter Your Password)का ऑप्शन नजर आएगा जहां पर आपको अपने Instagram Account का Password दोबारा से डालकर Enter कर देना है।
- जैसे ही आप इतना काम केयरफुली कर लेते हैं अब आपको नीचे एक बटन दिखाई देगा (Delete Username) जिस पर आपको क्लिक करना है।
Congratulation: दोस्तों आपका Instagram Account Delete हो चुका है, बस आप सभी को अब आने वाले 30 दिनों तक अपने Instagram Account को Login करके नहीं देखना है, यदि आप सभी गलती से भी अपने Instagram Account को Login कर लेंगे तो आपके Instagram Account की Delete Request Cancel कर दी जाएगी और आपका Instagram Account Delete नहीं होगा तो आप इस बात का खास ध्यान रखें।
Instagram Account Delete Kaise Kare Video Dekhe
दोस्तों नीचे मैंने आप सभी को एक Video भी प्रोवाइड किया है जिस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट YouTube पर जाकर उस Video को देख सकते हैं, जिसमें मैंने आप सभी को Instagram App से Instagram Account Delete Kaise Kare उसके बारे में बताया है, उसका प्रोसेस थोड़ा सा लंबा है इसलिए मैंने आपको Video प्रोवाइड कर दी है आप चाहे तो उसे भी देख कर अपने Instagram Account को Delete कर सकते हैं।
Video Credit – GovInfo
और यदि मित्र आप सबसे आसान तरीका ढूंढ रहे हैं तो वह मैंने आपको इस पोस्ट में ही बता दिया है जिसने मैंने आप सभी को (Instagram Account Delete Link ) प्रोवाइड किया है जिस पर क्लिक करेंगे और आप कुछ 5 से 6 स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप काफी इजी ली अपने Instagram Account को हमेशा के लिए Delete कर सकते हैं।
आखरी शब्द।
आज की पोस्ट के अंदर मैंने आप सभी को बताया है Instagram Account Delete Kaise Kare करता हूं आपको आज का यह पोस्ट काफी ज्यादा हेल्प लगा होगा।
Instagram Account Delete Kaise Kare आप भी इसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले चुके हैं, तो कृपया आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें, ताकि और लोग भी इस पोस्ट का फायदा उठा सकें धन्यवाद।