\

मोबाइल फोन में App Lock Kaise Kare 2024

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम सोचेंगे कि हम अपने Mobile में किसी भी App पर Lock कैसे लगा सकते हैं, जाने के लिए आज की इस पोस्ट को आप सभी आखरी तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास एक Mobile है जिसमें वह बहुत सारी App का इस्तेमाल करता है, किसी भी कारण से उन्हें अपने App पर Lock लगाना पड़ जाता है हम अगर उन्हें Lock लगाना नहीं आता है।

तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी से पाएंगे कि Mobile पर किसी भी App पर Lock कैसे लगाया जाता है, और अपने Mobile की सिक्योरिटी को कैसे बढ़ाया जाता है App Lock लगाना जाने के लिए पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Whatsapp Channel
Telegram channel

दोस्तों App पर Lock लगाने के काफी सारे कारण हो सकते हैं जैसे कि आपके घर में छोटे बच्चे हैं और आप सभी चाहते हैं, कि वह आपके Mobile में किसी भी App को ओपन करके कोई भी समस्या ना खड़ी कर दे तो आप सभी सोच रहे हैं App Lock करना तो पोस्ट को अच्छे से पढ़ें।

Mobile में App Lock कैसे करें?

दोस्तों अगर आप सभी Mobile पर किसी भी App पर Lock लगाना चाहते हैं, तो नीचे मैंने आपको कुछ पॉइंट्स बताए हैं आप सभी उन्हें ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

  • सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने Mobile में Settings को ओपन करें और सर्च बार में App Lock सर्च करें।
  • दोस्तों अब इसके बाद आपके सामने काफी सारे सर्च रिजल्ट आ जाएंगे आपको पहले नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब दोस्तों आपके सामने Tron On का ऑप्शन दिखाई देगा आप सभी को उस पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आप सभी को अपना मनपसंद कोई भी Lock सिलेक्ट करना है और Pin, Pattern डाल दे ना है।
  • दोस्तों अब आपके Mobile में जितने भी App आपके सामने जाएंगे और उनके सामने ऑप्शन Off दिखाई देगा।
  • दोस्तों अब आप से भी किसी भी App पर Lock लगाना चाहते हैं तो Off बटन को आप सभी को सिंपली On कर देना है।
  • दोस्तों आप सभी ने जिस भी App सामने ऑप्शन Off था आपने उसे On किया होगा तो उस पर Lock लग जाएगा।

तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी अपने Mobile में किसी भी App पर Lock लगा सकते हैं और अपने Mobile की सिक्योरिटी को बढ़ा सकते हैं, दोस्तों यदि आप सभी को अभी भी कोई समस्या आए तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Alos Raed

Delete Photo Wapas Kaise Laye

Mobile में Ads कैसे बंद करें 2 Minute में

WhatsApp का Net बंद कैसे करें 2023

Conclusion:-

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा है कि हम अपने Mobile पर किसी भी App पर Lock कैसे लगा सकते हैं, दोस्तों यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें, ताकि वह भी अपने मोबाइल में App Lock करना सीख जाए धन्यवाद।

Leave a Comment