\

Mobile में Delete Call Recording वापस कैसे लाएं ~ 2 मिनट में

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू पोस्ट में दोस्तों आज मैं आप सभी को बताने वाला हूं यदि आप सभी Mobile से Delete हुए Call Recording को वापस लाना चाहते हैं तो आप सभी किस तरह से ला सकते हैं आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को स्टेप बाय स्टेप सारी चीजें बताने वाला तो आप सभी पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों वैसे तो आप सभी को इंटरनेट के ऊपर काफी सारे आर्टिकल पढ़ने को मिल जाएंगे जिनमें आपको दावा करके बताते हैं कि आप सभी Deleted Call Recording को कैसे Recover कर सकते हैं मगर आप सभी को सच्चाई पता है वह एकदम झूठ है मगर दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड किया जाएगा कि आप सभी डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग को वापस कैसे ला सकते हैं।

तो अगर दोस्तों आप सभी भी जानना चाहते हैं Mobile में Delete Call Recording वापस कैसे लाएं या फिर How to recover call recording in android तो आप सभी विस्तार से पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

Whatsapp Channel
Telegram channel

यह भी पढ़ें: Airtel SIM Band Kaise Kare Online

Mobile में Delete Call Recording वापस कैसे लाएं?

दोस्तों यदि आप सभी अपने Mobile से Delete हुए Call Recording को वापस लाना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को दो बेहतरीन तरीके बताने वाला हूं पहले तरीके में दोस्तों में आप सभी को एक Application के बारे में बताऊंगा जिससे आप सभी Delete हुए Call Recording को वापस ला सकते हैं और दोस्तों दूसरे तरीके में मैं आप सभी को बताने वाला हूं जो हमारे मोबाइल में Call Recording Application मिलता है उससे आप सभी Call Recording वापस कैसे ला सकते हैं।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं दोनों ही तरीके काफी ज्यादा अच्छे हैं आप सभी अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके को इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने Mobile से Delete हुए किसी भी Call Recording को बड़ी ही आसानी से Recover कर सकते हैं तो चलिए अब शुरू करते हैं।

Delete Call Recording Recovery Application से वापस कैसे लाएं?

तो आज की इस पोस्ट में हम Call Recording को Recover करने के लिए Audio Recovery Application का इस्तेमाल करने वाले हैं जिसे Google Play Store से 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने Download कर रखा है इसे आप सभी समझ सकते हैं कि यह Application कितना काम का है तो चलिए मैं अब आप सभी को इस ऐप के बारे में स्टेप बाय स्टेप समझाता हूं कि आप सभी इससे Call Recording किस तरह से Recover कर सकते हैं।

  • सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल में Google Play Store को ओपन करें इसके बाद सर्च बार में Audio Recovery सर्च करें पहले नंबर वाले Application को अपने मोबाइल में Download करें।
  • इसके बाद दोस्तों आप सभी सिंपली Application को अपने मोबाइल में ओपन करें Application आपसे कुछ Permission वगैरह मांगेगा तो आप सभी सिंपली उन्हें ध्यान पूर्वक Allow करें।
  • अब दोस्तों आपके सामने एप्लीकेशन का होमपेज आ जाएगा यहां पर आप सभी Also recover SD Cards बॉक्स में टिक करें और इसके बाद Recovery Method 1 वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इतना काम करते ही दोस्तों आपके मोबाइल के ऊपर एक Pop Up नजर आएगा उसमें आप सभी सिंपली Start वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
  • दोस्तों अब आपके मोबाइल में Audio Recovery Start हो जाएगा आपकी जानकारी के लिए बता दूं इसमें कुछ समय लग सकता है तो आप सभी यहां पर कुछ समय ठहरे।
  • जैसे ही दोस्तों यहां पर Audio Recovery Complete हो जाता है उसके बाद आप सभी अपने मोबाइल के File Manager में जाएं और वहां पर आप सभी को All Recovered Audio नाम का एक Folder नजर आएगा जिसमें आप सभी की सारी Audio File Recover हो जाएंगी।

Mobile में Delete हुई Call Recording Recover कैसे करें?

दोस्तों जो तरीका में आप सभी को यह वाला बताने वाला हूं इसमें हम अपने Mobile में मिलने वाले Recorder Application की हेल्प लेंगे इसके अंदर दोस्तों को आपके Mobile से Delete हुई Call Recording 30 दिनों तक Save रहती हैं जहां से आप सभी उन्हें दोबारा से Recover कर सकते हैं।

दोस्तों यदि आप सभी अपने Mobile में मिलने वाले Recorder Application से अपनी Call Recording को Recover करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

  • दोस्तों सबसे पहले आप सभी अपने मोबाइल के अंदर Recoder नाम वाली Application को सिंपली ओपन करें।
  • इसके बाद दोस्तों आप सभी राइट साइड में ऊपर की ओर Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • दोस्तों इसके बाद आप सभी थोड़ा सा नीचे जाए आप सभी को यहां पर एक ऑप्शन नजर आएगा Recently Deleted Items आप सभी इस में जाएं और यहां से आप सभी अपने मोबाइल से Delete हुई Call Recording को Recover कर सकते हैं।

दोस्तों अब आप सभी समझ गए होंगे कि आप सभी अपने Mobile से Delete हुई Call Recording को किस तरह से Recover कर सकते हैं आपकी जानकारी के लिए फिर से बता दूं कि आप सभी यहां से केवल 30 दिन पुरानी ही Call Recording को Recover कर सकते हैं।

Conclusion:

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप सभी को समझ में आ गया होगा Mobile में Delete Call Recording वापस कैसे लाएं यदि आप सभी को अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे।

दोस्तों आशा करता हूं आज का पोस्ट Mobile में Delete Call Recording वापस कैसे लाएं आप सभी को काफी ज्यादा पसंद आया होगा यदि आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर से शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।

Leave a Comment