हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और धमाकेदार पोस्ट में दोस्तों आज हम सीखेंगे Paytm से Mobile Recharge करना अगर आप सभी भी घर बैठे Paytm से अपना Mobile Recharge करना सीखना चाहते हैं तो आज की पोस्ट को आखरी तक पढ़े।
जैसे कि दोस्तों आप सभी को पता होगा पहले के समय में हमें अपने Mobile का Recharge कराने के लिए किसी भी आसपास की दुकान पर जाकर Mobile का Recharge करवाना पड़ता था।
मगर दोस्तों आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आप सभी आधे से ज्यादा काम अपने घर बैठे ऑनलाइन ही कर पाते हैं जिसमें से एक है Mobile Recharge हम आज बात करेंगे Paytm से Mobile Recharge कैसे कर सकते हैं।
Whatsapp Channel |
Telegram channel |
अगर दोस्तों आपके पास भी एक Android Mobile है और उसके अंदर आप Paytm यूज़ करते हैं और आप सभी सोच रहे हैं Paytm से Mobile Recharge कैसे किया जाता है तो आज आप सभी एकदम सही पोस्ट पर आए हैं आज की पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है कि आप सभी Paytm से Mobile Recharge कैसे कर सकते हैं।
Paytm se mobile recharge kaise kare? (पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें)
दोस्तों अगर आप सभी Paytm से Mobile Recharge करना सीखना चाहते हैं तो नीचे मैंने आपको पॉइंट्स बताए हैं आप सभी उन्हें फॉलो करें।
- सबसे पहले आप सभी Paytm App को अपने मोबाइल में ओपन करें।
- अब आप सभी Mobile Recharge वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब दोस्तों आप सभी यहां पर अपना Mobile Number डालें जिस पर आप Recharge करना चाहते हैं।
- अब दोस्तों आप सभी यहां पर अपना Plan सेलेक्ट करें जिस Plan का आप Recharge करना चाहते हैं।
- अब दोस्तों आप सभी नीचे Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- दोस्तों अब आप सभी अपना UPI Pin डाल दें और Right Click करें।
- दोस्तों अब आप सभी का Mobile Recharge हो जाएगा।
तो कुछ इस तरह से दोस्तों आप सभी इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके Paytm से अपना Mobile Recharge कर सकते हैं अगर आपको अभी भी कोई भी समस्या आए तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Alos Read
Laptop में Bluetooth कैसे On करें ~ 2 मिनट में
WhatsApp Video Call Record कैसे करें ~ 2 मिनट में सीखें
WhatsApp में 2 Step – Verification कैसे Enable करें – Apkbaat.com
कोई भी Mobile Number Port कैसे करें
निष्कर्ष:
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा है कि हम Paytm से अपना Mobile Recharge कैसे कर सकते हैं अगर आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने हर एक सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करें ताकि उन लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए और वह भी Paytm से Mobile Recharge करना सीख पाए धन्यवाद।