\

WhatsApp par full dp kaise lagaye 2023

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू पोस्ट में जैसे कि दोस्तों आप सभी को पता होगा आज के समय में हर एक स्मार्टफोन यूजर WhatsApp का इस्तेमाल जरूर से करता है लेकिन उन्हें Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं बिना क्रॉप किये इसके बारे में जानकारी नहीं है और उन्हें WhatsApp पर Full Dp लगाने में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इसीलिए दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आप सभी को Whatsapp Profile Photo फुल साइज में कैसे लगाएं पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं तो आप सभी पोस्ट को ध्यानपूर्वक आखिरी तक पढ़े।

दोस्तों मेरा आप सभी से वादा है यदि आप सभी आज के इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ लेते हैं तो आप सभी Whatsapp पर Full DP लगाने का तरीका समझ जाएंगे और आज के बाद आप सभी बड़ी ही आसानी से WhatsApp पर अपनी कोई भी Photo फुल साइज में लगा पाएंगे।

Whatsapp Channel
Telegram channel

Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं आप सभी को बता दूं आज की पोस्ट में मैं आप सभी को दो तरीके बताने वाला हूं जिन्हें इस्तेमाल करके आप सभी बड़ी ही आसानी से WhatsApp पर Full Dp लगा पाएंगे पहले तरीके में हम एक Application से WhatsApp पर Full Dp लगाना सीखे और दूसरे तरीके में हम बिना किसी Application के WhatsApp पर Full Dp लगाना सीखने वाले हैं।

दोस्तों आप सभी अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके को इस्तेमाल करके WhatsApp पर Full Dp बड़ी ही आसानी से लगा पाएंगे तो आप सभी जिसे भी चाहे उस तरीके को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं (Application से)

दोस्तों WhatsApp पर बिना Photo Crop किए लगाने के लिए हम यहां पर Media Crop (Whats Crop) Application का इस्तेमाल करने वाले हैं जिसे दोस्तों Google Play Store से 1M से भी ज्यादा लोगों ने Application को Download कर रखा है तो आप से भी समझ सकते हैं कि लोगों ने इसे इतना ज्यादा इस्तेमाल किया है क्योंकि यह बहुत ही बेहतरीन Application है।

तो चलिए दोस्तों अब हम जानते हैं कि इस Application का इस्तेमाल करके हम WhatsApp पर Full Dp किस तरह से लगा सकते हैं तो आप सभी नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

  • सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल में Google Play Store को ओपन करें और सर्च बार में Media Crop (Whats Crop) Application सर्च करें।
  • अब इसके बाद उस तो Application आप सभी को सबसे पहले नंबर पर देखने को मिल जाएगा आप सभी उस पर जाएं और Application को अपने मोबाइल में Download करें।
  • जैसे ही आप सभी Application को Download करते हैं उसके बाद आप सभी उसे अपने मोबाइल में ओपन करें और सभी प्रकार की Permission को ध्यान पूर्वक Allow करें।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी लेफ्ट साइड में नीचे की ओर Photo वाले ऑप्शन में जाएं और कोई भी अपना एक Photo सेलेक्ट करें।
  • दोस्तों इसके बाद आप सभी थोड़ा सा Photo को यहां पर कस्टम आइज कर ले यानी कि छोटा बड़ा करके Photo को अच्छी तरह से Set करें।
  • इतना काम करने के बाद दोस्तों आप सभी राइट साइड में नीचे की ओर Save वाले ऑप्शन में जाएं और Send To Personal Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब दोस्तों आपके मोबाइल में WhatsApp ऑटोमेटिक लिए ओपन होगा आप सभी को राइट साइड में नीचे की ओर Done पर क्लिक करना है।
  • दोस्तों इतना काम करते ही आपके Whatsapp के ऊपर Full Dp लग जाएगी जो भी Photo आप सभी ने सेलेक्ट की थी।

Whatsapp पर Full DP लगाने Wala Applications

दोस्तों जैसे कि मैंने आपको ऊपर एक Application के बारे में बताया है जिससे आप सभी WhatsApp पर Full Dp लगा सकते हैं वैसे ही आप सभी को काफी सारे Application Google Play Store पर मिल जाएंगे जिनमें से कुछ मैं आपको नीचे बताने जा रहा हूं।

  • Photo Editor, Square Pic Collage&Effect-Pic Editor
  • SquareDroid: Full Size Photos for Instagram & DP
  • Square Pic – Photo Editor, Blur Image Background
  • Square Blur – Blur Image Background

Whatsapp पर Full DP कैसे लगाएं बिना Application के?

जैसे कि दोस्तों आप सभी को पता होगा काफी सारे लोगों के Mobile में RAM कम होने के कारण वह अपने मोबाइल में किसी भी प्रकार की Application Download करना नहीं चाहते हैं तो अब मैं आपको नीचे कैसे ट्रिक बताऊंगा जिस ट्रिक में आप सभी को किसी भी Application की हेल्प नहीं लेनी है।

आप सभी अपने मोबाइल से ही छोटा सा काम करके अपने WhatsApp पर Full Dp लगा सकते हैं वह बिना किसी Application के जाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल की गैलरी मैं जाए और उस Photo को सिलेक्ट करे जिसे आप सभी Full Dp पर लगाना चाहते हैं।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी उस फोटो को Edit Mode में जाएं जहां से हम Photo पर Frame, Filter, Border और अलग-अलग काम कर पाते हैं।
  • दोस्तों इसके बाद आप सभी को Frame वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और यहां पर आपको अलग-अलग Frame के Size मिलेंगे आप सभी को 1:1 का Frame सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद दोस्तों आप सभी को सिंपली ऊपर राइट क्लिक करके Photo को अपने मोबाइल की गैलरी में दोबारा से Save कर लेना है।

दोस्तों जो अब आप सभी का Photo बनकर तैयार हुआ है यदि आप सभी इसे WhatsApp की Profile पर लगाएंगे तो यह बड़ी ही आसानी से आपके Full Photo के तौर पर लग जाएगी यह तरीका भी आप सभी इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको किसी भी Application को Download करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Download

Conclusion: 

दोस्तों में उम्मीद करता हूं आप सभी को समझ में आ गया होगा WhatsApp par full dp kaise lagaye यदि आप सभी को अभी भी कोई भी परेशानी आती है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके उस कमेंट की जल्द से जल्द रिप्लाई करने की पूरी कोशिश करेंगे।

दोस्तो आशा करता हूं आज का पोस्ट WhatsApp par full dp kaise lagaye आप सभी को काफी ज्यादा पसंद आया होगा अगर आप सभी को आज का पोस्ट पसंद आया है तो आप सभी इसे अपने दोस्तों के पास जरूर से शेयर करें ताकि और लोगों तक यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।

Leave a Comment